बसई मे अंग्रेजी शराब की दुकान पर बिकने वाली शराब की गुणवत्ता से पीने वाले नहीं है संतुष्ट

नोएडा
नोएडा सेक्टर 70 में बसी गांव स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब खरीदकर पीने वाले ग्राहक आजकल खुश नहीं है। ग्राहकों का कहना है कि इस ठेके से जब हम शराब खरीदकर पीते हैं तो सिर भारी हो जाता है । सुबह शरीर में बहुत भारीपन सा महसूस होता है । इस ठेके से शराब खरीदने वाले एक खरीदार मदन ने बताया कि अक्सर इस ठेके से शराब खरीदता रहता हूं इस ठेके पर जब भी अपने ब्रांड की शराब मांगता हूं तो सेल्समैन हमेशा मांगे गये ब्रांड की शराब देने में आनाकानी करता है  ज्यादा जोर देने पर कहता है कि ये ब्रांड खत्म हो गया है जिससे   दूसरा ब्रांड  खरीदना पड़ता है जिसे पीकर अक्सर  सिर और शरीर दोनों भारी हो जाते हैं उनका कहना है कि इस ठेके से शराब खरीदकर जितने भी लोग शराब पीते हैं उनमें से अधिकतर संतुष्ट नहीं है इसलिए हम मांग करते हैं कि इस ठेके की लगातार जांच होती रहे