कौराना को हराना है तो निम्न बातों का कड़ाई से करें पालन

1. जहां भी पानी की टोटी है नल है या कोई भी ऐसी चीज है जिससे आप पानी प्राप्त करते हैं वहां साबुन या सर्फ अवश्य रखें जब भी आप उस नल टोटी के पास जाए साबुन या सर्फ से हाथ अवश्य धोएं


2. जब भी  स्नान करें कपड़ों को साबुन या सर्फ लगाकर ब्रूस से रगड़ रगड़ कर   धोए


3. अपने झूठे बर्तनों को साबुन या  सरफ से रगड़ रगड़ कर स्वयं साफ करें


4. खूब पानी पिए और प्रसन्न चित्त रहे


5. अपने घर के फर्श पर   पोचा भी साबुन या सर्फ डालकर  खुद लगाएं


6. उन सभी स्थान सरफेस  को साबुन  या सरफ से सैनिटाइज करें जिनको आप बार-बार छूते हैं


7. मौसम बदलने के कारण आजकल बुखार खांसी जुखाम आम हो रहे हैं पिछले 1 महीने की अपनी दिनचर्या पर नजर दौड़ाए उसको लिपिबद्ध करें पिछले 1 महीने में जिनसे आप मिले हैं उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी घर बैठे ही फोन पर ले यदि वह सब स्वस्थ हैं तो अपने आप को निश्चिंत करें और देश को कोरोना मुक्त करने के अभियान को गति देने के लिए घर पर  रहे