सुखबीर खलीफा की गिरफ्तारी से किसानों में है भारी रोष।

 नोएडा।


नोएडा प्राधिकरण  से किसान 10% आबादी  के भूखंड, 64.7 प्रतिशत का मुआवजा व आबादी जहां है जैसी है उसी आधार पर छोड़ने की मांग लगातार कई वर्ष से कर रहे हैं। लेकिन प्राधिकरण किसानों की इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते किसान सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में प्राधिकरण पर धरना देते रहते हैं लेकिन प्राधिकरण किसानों के  इनj कोई ध्यान नहीं देता है।