गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में कई सेक्टरों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। कई सेक्टरों में पर्याप्त पानी न मिल पाने की वजह से लोग रोजमर्रा के कामों को ठीक से नहीं निपटा पा रहे हैं। बुधवार को सेक्टर-67 में पानी की पाइपलाइन फट गई। जिससे कई सेक्टर प्रभावित हुए। सुबह व दोपहर के समय पानी की सप्लाई ठप रही। वहीं कुछ सेक्टरों में गंदा पानी आने की शिकायत लोगों ने प्राधिकरण में की। जिस पर प्राधिकरण की टीम दोपहर के समय सेक्टर 67 पहुंची। टीम ने पहले पाइप लाइन की मरम्मत की। इस दौरान पाइप लाइन से जुड़े कई सेक्टरों में गंगाजल सप्लाई बाधित रही। सेक्टर-62, 63, 65, 68, 66 में पानी की सप्लाई काफी धीमी रही। दोपहर बाद लाइन की मरम्मत कर सप्लाई को दोबारा से चालू कर दिया गया।
पानी की किल्लत से जूझ रहे सेक्टरवासी