सरफाबाद के निवासिय़ो ने नोएडा में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने का लिया संकल्प

नोएडा
नोएडा में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में सरफाबाद के निवासियों ने  प्रथम तीन में स्थान प्राप्त करने का संकल्प लिया है । ग्रामीणों का कहना है कि शहर के स्वच्छता सर्वेक्षण में जिस प्रकार गांव की प्राइमरी पाठशाला ने प्रथम तीन में अपना स्थान सुनिश्चित किया उसी प्रकार गांव  भी स्वच्छता के मामले में शहर में अपनी रैंक स्थापित करेगा । गांव वाले नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया के शिकायत नहीं सहयोग के सिद्धांत पर चलते हुए सिंगल  यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे गांव में जितनी भी पॉलिथीन की थैलियां व प्लास्टिक है उन सबको इकट्ठा करके 2 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण को सौंपेंगे। गांव में वर्तमान में जो सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं उनके काम से ज्यादा आराम के सिद्धांत में भी खलल नहीं डालेंगे । जिन गलियों या रास्तों  की अभी तक ठीक से सफाई नहीं हुई है । उनको चिन्हित करके श्रमदान के जरिए साफ किया जाएगा । गांव वालों ने पहले नंबर पर चंदू के यहां से गांव वाले कुआं तक का रास्ता । दूसरे नंबर पर पीर में कालीचरण की दुकान से जितेंद्र यादव व दर्शन के प्लॉट तक का रास्ता । तीसरे  नंबर पर पीर से गांव वाले कुआं तक का रास्ता । चौथे नंबर पर पीर से डॉक्टर खान के यहां तक के रास्तो को मुख्य रूप से साफ करने के लिए चिन्हित किया है । गांव वालों ने शिकायत नहीं सहयोग के सिद्धांत पर चलते हुए गांव में काम करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि वो सफाई के बाद जो कूड़ा निकलता है उसको तुरंत उठाने की आदत बनाएंगे अभी तक सफाई के बाद जो कूड़ा निकलता है वह सड़कों पर यूं ही पड़ा रहता है जिससे सफाई का होना ना होना एक जैसा हो जाता है । इस अवसर पर गांव वालों ने सफाई को अपनी आदत में शुमार करने का संकल्प लिया है