सेक्टर 70 वासियों ने सड़कों पर एक और लेयर बिछाने की प्राधिकरण से मांग

  • नोएडा
    सेक्टर 70 के निवासियों ने प्राधिकरण को खत लिखकर सेक्टर में बनाई गई सड़कों पर एक और लेयर बिछाकर सर्फेसिग करने की मांग की है सेक्टर के निवासियों ने बताया कि सेक्टर की सड़कें 2013-14 में बनाई गई थी उसके बाद सेक्टर की सड़कें अधिकांश जगहों से टूट चुकी थी सड़कों पर साइकिल स्कूटर मोटरसाइकिल चलाते वक्त डर लगता था जिसके चलते सेक्टर के निवासी प्राधिकरण से लगातार सड़कों की रीसर्फेसिग की मांग कर रहे थे अप्रैल-मई 2019 में यहां के स्थानीय निवासियों की मांग सुनी गई और सड़कों की रिसर्फेसिंग की गई लेकिन रिसर्फेसिंग करते वक्त सड़कों की हालत को ध्यान में रखते हुए डबल लेयर बिछाई जानी चाहिए थी लेकिन सड़कों पर एक ही लेयर बिछाकर काम को पूरा कर दिया गया जिससे सड़को की स्थिति में कोई ज्यादा फर्क नहीं आया इसलिए सेक्टर वासियों ने प्राधिकरण को खत लिखकर  सड़कों पर एक लेयर और बिछाने की मांग की है सेक्टर वासियों का कहना है कि नोएडा सेक्टर 70 स्थानीय किसानों के लिए बसाया गया सेक्टर है जिसमें 5% आबादी के प्लॉटों की बहुतायत है सेक्टर में अधिकतर यहां के स्थानीय ग्रामीण व किसान ही घर बनाकर रह रहे हैं