नोएडा में सड़क पर गंदगी करने वाले झाड़ू लगाने के लिए रहे तैयार

नोएडा


नोएडा प्राधिकरण सफाई के मामले में अब काफी सख्त रुख अपनाता जा रहा है हम लोगों की 70 साल से बिगड़ी हुई आदत को सुधारने के लिए प्यार काम नहीं आ रहा है इसलिए अब साम दाम दंड वाली नीति को प्राधिकरण लागू कर रहा है देखा जा रहा है कि सड़क पर चलते हुए हम लोग कहीं भी कूड़ा फेंक देते हैं  जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है अब प्राधिकरण ने सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति से झाड़ू लगवाने का दृढ़ निश्चय कर लिया है यदि आपने सड़क पर कूड़ा फेंका तो आपको वो कूड़ा वापिस  उठाना पड  सकता है और उस कूड़े के आसपास के 10*10 फुट के एरिया में भी आपको सफाई करनी पड़ सकती है इसलिए शहर के सभी निवासियों को अपनी आदत में सुधार करना चाहिए और फलों  व सब्जी के छिलके थैली पिन्नी रैपर आदि को अपने पास मौजूद थैले या अपनी जेब में रखें प्राधिकरण के सख्त रुख के चलते अब तक 30 लोगों से उनके द्वारा फेंका गया कूड़ा वापिस उठवाया जा चुका है व दंड स्वरूप उस कूड़े के आसपास की 10 फुट की जमीन को झाड़ू लगवा कर साफ करवाया गया है