प्राधिकरण में अपनी मनमर्ज़ी से काम करने वाले बाबुओं के दिन अब लदने वाले हैं

नोएडा


नोएडा में जब से मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया  रितु माहेश्वरी ने कार्यभार संभाला है तभी से कर्मचारियों और अधिकारियों के मनमर्जी के दिन कम होते जा रहे हैं सीईओ के सख्त रुख के चलते सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को समय से ऑफिस आना पड़ रहा है अब उनके सख्त निर्देश के बाद अगर किसी भी बाबू या अधिकारी की मेज पर कोई फाइल 3 दिन से ज्यादा रूकती है तो उसका उसे उसी फाइल पर लिखित स्पष्टीकरण देना होगा सीईओ महोदया  के इस आदेश के बाद बाबुओं व अधिकारियों में खलबली मची हुई है अभी तक नोएडा प्राधिकरण में जो काम करने की संस्कृति थी वह मनमर्जी की थी जब जी में आया तब काम किया मन करा काम नहीं करना है तो नहीं किया लेकिन अब कर्मचारियों और बाबूओं को यदि नौकरी करनी है तो सीईओ महोदया के अनुसार चलना पड़ेगा अब मनमर्जी से काम करने की आदत अधिकांश कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए मुसीबत बन चुकी है