नोएडा
नेशनल हाईवे अथॉरिटी पर मिट्टी की अनदेखी के चलते 90 लाख रुपए का किया गया भारी जुर्माना नोएडा प्राधिकरण के ऊपर भी दोहराया जा सकता है । सर्दी का मौसम आने के साथ ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है। अक्टूबर का मध्य आते-आते दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया है । प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने भी सख्त रुख अपना लिया है । एनजीटी ने कार्यदायी संस्थाओं की प्रदूषण के प्रति अनदेखी को देखते हुए भारी जुर्माना करना शुरू कर दिया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी पर किया गया जुर्माना एनजीटी के सख्त रुख को दर्शा रहा है ।सेक्टर 70 बसई के आसपास के रोड पर जिस प्रकार से मिट्टी पड़ी हुई है और प्राधिकरण उसकी अनदेखी कर रहा है। यही अनदेखी भविष्य में प्राधिकरण पर भारी पड़ सकती है ।सड़कों पर पड़ी हुई मिट्टी को देखते हुए कुछ लोगों ने एनजीटी में शिकायत करना शुरू कर दिया है। अभी हाल में कुछ लोग सड़क पर पड़ी हुई मिट्टी के चलते उड़ने वाली धूल की वीडियोग्राफी कर रहे थे। इस प्रकार कीीीी जा रही वीडियोोग्राफी प्राधिकरण पर एनजीटी के सख्त रुख को दर्शा रही है इसके बाद भी प्राधिकरण इसी तरह सुस्त बना रहा तो वह दिन दूर नहीं है कि प्राधिकरण पर भी एन एच ए आई की तरह एनजीटी भारी जुर्माना कर दें
सेक्टर 70 के आसपास रोड पर पड़ी हुई मिट्टी नोएडा को पडसकती है भारी