सेक्टर 70 नोएडा के विद्युतीकरण के चल रहे कार्य मैं ठेकेदार की कार्यप्रणाली से सेक्टर वासी है परेशान

सेक्टर 70 नोएडा में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है विद्युतीकरण के चल रहे इस कार्य में ठेकेदार की मनमानी से सेक्टर वासी बहुत ज्यादा परेशान है ठेकेदार जहां चाहता है वहां गड्ढा खोद देता है और उसी गड्ढे को 15 से 20  दिन तक  खुला छोड़े रखता है जिससे आए दिन सेक्टर वासियों को इन गड्ढों के चलते चोट लगती रहती है ठेकेदार ने सेक्टर में कई जगह तो लोगों के मेन गेट के सामने गड्ढे खोद दिए हैं जिससे उन घरवालों को बाहर आने जाने में बड़ी परेशानी हो रही है सेक्टर वासी प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं कि ठेकेदार की कार्यप्रणाली को सही करवाया जाए आजकल सर्दी के मौसम में प्रदूषण का स्तर वैसे ही बढ़ता जा रहा है ठेकेदार द्वारा खोदी गई मिट्टी धूल बन कर उड़ रही है जिससे सेक्टर का प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है सेक्टर वासी लगातार ठेकेदार से उसकी कार्यप्रणाली में सुधार करने की मांग कर रहे हैं