कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से आज पूरा विश्व त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है इस कोराना वायरस ने भारत पर भी आक्रमण कर दिया है हम भारतीयों को इस कोरोनावायरस पर जीत हासिल करनी ही होगी हम सभी भारतीयों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों का अक्षरस पालन करना ही होगा भारतीयों को पूरे विश्व को रास्ता दिखाना ही होगा कि कोरोनावायरस को कैसे हराया जा सकता है संकट की इस घड़ी में हौसला बनाए रखें रोग प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत करने के लिए आपका खुश रहना बहुत जरूरी है आपकी खुशी में थोड़ी सी भी कमी कोरोना वायरस को आप पर हावी कर सकती हैं आज विश्व कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है दुनिया की महा शक्तियों को रास्ता नहीं सूझ रहा कि इसको कैसे नियंत्रित किया जाए अब हम सबको मिलकर ही इस कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाना होगा और नियंत्रण पाने का सरल और सीधा उपाय है कि इस कोरोनावायरस से हम छुप जाएं इसे दिखाई ही ना दें जब हम इस कोरोनावायरस को दिखाई नहीं देंगे तो यह खुद ही समाप्त हो जाएगा परिवार में भी एक दूसरे से एक निश्चित दूरी बनाए रखें
एक साथ बैठकर टीवी ना देखें
अपने कपड़ों को साबुन या डिटर्जेंट पाउडर से खुद धोए
अपने झूठे बर्तनों को साबुन या डिटर्जेंट पाउडर से खुद धोए
ओम का उच्चारण व प्राणायाम करते रहे
पता नहीं यह वायरस अब तक हमारे घरों में आया है या नहीं आया है हम और आप नहीं जानते यदि वायरस घरों में आ भी गया है तो भी हिम्मत ना हारे हमने देखा है कि अखाड़े में जब दो पहलवान लड़ते हैं और दोनों बराबर ताकत से लड़ते रहते हैं दोनों बराबर जोर लगाते रहते हैं लड़ाई बराबरी पर छूट जाती है और यदि जैसे ही एक पहलवान ने जोर लगाना कम किया तुरंत दूसरा पहलवान उसे चित कर देता है यदि आपको बुखार जुखाम खांसी हो भी गया है
तो ॐ का उच्चारण करें
सास अंदर लेने व उसे रोकने की क्रिया सामर्थ्य के अनुसार करते रहे
गरम पानी पीते रहे
नमक डालकर गर्म पानी के गरारे करते रहे
अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टटर से संपर्क करें
अपनी गतिविधियों को अपने कमरे तक ही सीमित रखें
हमें अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक-एक वाक्य व एक एक शब्द का अक्षरस पालन करना ही होगा तभी हम कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं